Posts

Showing posts from June, 2023

Sufficient Means Must Be Found in form of Earning Capacity of Husband under Section 125 Cr.pc

Image
Published by Advocate Suresh Kumawat 9166435211 Sufficient Means Must Be Found in form of Earning Capacity of Husband under Section 125 Cr.pc  पत्नी द्वारा प्रस्तुत भरण पोषण मामले में पति के अपर्याप्त स्त्रोत Insufficient Means को आधार मानकर यह नही कहा जा सकता की पति अपनी पत्नी व अपने बच्चों के पालन पोषण करने में असमर्थ है| आय के पर्या‌‌‌प्त स्रोतों के अभाव मे पति अपनी पत्नी एवं बच्चों के भरण पोषण के नैतिक कर्तव्य से मना नही कर सकता है अगर पति शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमाने एवं आय अर्जित करने के लिए सक्षम है तो ऐसी स्थिति में पति अपर्याप्त स्त्रोत  के आधार पर अपनी पत्नी एवं बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारियों से परे नही जा सकता है| कानून के प्रावधानों मे यह स्पष्ट  किया गया है की S ufficient Means पर्या‌‌‌प्त साधन आय के स्त्रोत तक ही सीमित नही है बल्कि (‌ Sufficient Means ) पर्या‌‌‌प्त साधन से मतलब पति की Earning capicity को देखा गया है| जिसका विस्तृत विवरण उड़ीसा हाई कोर्ट के लैंडमार्क जजमेंट में भी Basanta Kumari Mohanty v Sarat Kumar Mohanty [1982 KHC 702] ...